सोशल : 'धोनी सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, एहसास हैं'

इमेज स्रोत, Reuters
जीत के हीरो
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में एक और मुक़ाम हासिल कर लिया है.
चेन्नई के चेपक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले गए पहले वन डे में धोनी ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया.
शुरुआती खिलाड़ियों के जल्दी आउट हो जाने के बाद धोनी मैदान पर आए और हमेशा की तरह टीम को मुश्किल दौर से बाहर निकाला.
88 गेंदों पर 79 रनों की उनकी पारी से जहां टीम इंडिया को संभलने का मौका मिला वहीं इस अर्धशतक के साथ उन्होंने अर्धशतकों का शतक भी पूरा किया.
इमेज स्रोत, Getty Images
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह उनका 66वां अर्धशतक है और खेल के सभी फॉर्मेट के लिहाज़ से 100वां. ये कमाल करने वाले धोनी चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं. इससे पहले सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड और सौरव गांगुली ये कारनामा कर चुके हैं.
धोनी के इस कमाल की सोशल मीडिया पर भी ख़ूब चर्चा है. लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. गौरव कालरा ने ट्वीट करके बताया है कि 9 जुलाई के बाद यह पहला मौका है जब धोनी आउट हुए हैं.
इमेज स्रोत, Twitter
वहीं क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने ट्वीट करके चेन्नई और धोनी के रिश्ते को सराहा है.
इमेज स्रोत, Twitter
@Bhuvan Bam के अकाउंट से ट्वीट किया गया है कि 'मैं गर्व से अपने बच्चों को बताऊंगा कि मैं धोनी के युग में जिया.'
इमेज स्रोत, Twitter
गब्बर नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया है कि 'हर 20 साल पर धोनी के ऊपर एक फ़िल्म बननी चाहिए. ताकि हर पीढ़ी देख सके.'
इमेज स्रोत, Twitter
वहीं मोहित लिखते हैं कि 'चेन्नई के लिए धोनी सिर्फ़ एक खिलाड़ी नहीं बल्कि एक एहसास हैं.'