सोशल: 'शादी पर दोहरा शतक, रिसेप्शन पर शतक, माजरा क्या है?'

इमेज स्रोत, AFP
रोहित शर्मा के तूफानी शतक की बदौलत शुक्रवार को भारत ने टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया.
इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 मुक़ाबले में उन्होंने महज 35 गेंदों पर शतक ठोक दिया. ये टी-20 क्रिकेट में किसी भारतीय का सबसे तेज़ शतक है.
रोहित शर्मा 43 गेंदों पर कुल 118 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 10 दमदार छक्के लगाए. रोहित शर्मा ने 11वें ओवर में अपना शतक पूरा किया.
उनके दमदार प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर तारीफ की.
अभिनेता अनिल कपूर ने ट्वीटर पर लिखा, "रोहित शर्मा को टी-20 का सबसे तेज़ शतक लगाते हुए देखना चकरा देने वाला था."
इमेज स्रोत, Twitter
विक्रम परमार नाम के एक क्रिकेट फैन ने लिखा, "हनुमान जी के बाद अगर किसी ने श्रीलंका को बहुत धोया है तो वो रोहित शर्मा है."
इमेज स्रोत, Twitter
जब रोहित शर्मा धड़ाधड़ रन बना रहे थे तो @Atheist_Krishna नाम के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया, "रोहित शर्मा को अब रुक जाना चाहिए. पूरी संभावना है कि श्रीलंका की टीम उनके ख़िलाफ़ उत्पीड़न का केस कर देगी."
इमेज स्रोत, Twitter
सुभाषिनी बी कहती हैं, "अगर यूज़र नेम सिक्सर किंग होगा तो निश्चित रूप से उसका पासवर्ड रोहित शर्मा ही होगी."
इमेज स्रोत, Twitter
@VinaySaagar ने ट्वीटर पर लिखा कि ro"HIT" शर्मा विश्व क्रिकेट के बाहुबली हैं.
इमेज स्रोत, Twitter
मानक गुप्ता ने लिखा, "जब-जब लगता है बस अब और क्या दिखाएगा, तब-तब ये कुछ और बड़ा कर दिखाता है. दुनिया के बेस्ट बैट्समैन की लिस्ट में लिख लीजिए हिंदुस्तान का एक और नाम - रोहित शर्मा."
इमेज स्रोत, Twitter
अर्पित आलोक मिश्रा मज़ाकिया अंदाज़ में कहते हैं, "विराट-अनुष्का ने शादी की, रोहित शर्मा ने वनडे में दोहरा शतक जड़ दिया. विराट-अनुष्का ने रिसेप्शन पार्टी दी, रोहित शर्मा ने टी-20 में शतक जड़ दिया. माजरा क्या है भाई?"
इमेज स्रोत, Twitter
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)