फ़िल्म 'जलेबी' का पोस्टर: ट्रेन की खिड़की से झूलता किस और इंटरनेट पर धमाल

इमेज स्रोत, Mahesh Bhatt/Twitter
ट्रेन की खिड़की से झूलती प्रेमिका और उसे ट्रेन के बाहर खड़ा चूमता हुआ प्रेमी. बगल की दो खिड़कियों से झांकते लोग.
कुछ ऐसा ही दिखता है महेश भट्ट की आने वाली फ़िल्म 'जलेबी' का पोस्टर. महेश भट्ट ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.
उन्होंने लिखा, "बदलती हुई इस दुनिया में जहां पुरानी कहानियों के ख़त्म होने के बाद उनकी जगह कोई नई कहानी नहीं आई है, हम पेश करते हैं हमे शा ज़िंदा रहने वाली एक प्रेम की कहानी. ये रहा जलेबी का पोस्टर.''
पोस्टर ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. कुछ लोग इस पर नाराज़गी जता रहे हैं तो कुछ इस पर चुटकुले और मीम्स बना रहे हैं.
नाराज़ होने वाले इसलिए नाराज़ हैं क्योंकि उनका कहना है कि फ़िल्म का पोस्टर साल 1950 के कोरियाई युद्ध की एक ऐतिहासिक तस्वीर की नकल है.
कोरियाई युद्ध की तस्वीर में एक अमरीकी सैनिक ट्रेन से खिड़की से लटककर बाहर खड़ी अपनी पत्नी को चूम रहा है. इसे 'कोरियन वॉर गुडबाय किस' के नाम से जाना जाता है.
तस्वीर लॉस एंजिलिस टाइम्स के फ़ोटोग्राफ़र फ़्रैंक ब्राउन ने खींची थी.
इसके अलावा ट्विटर और फ़ेसबुक पर लोग इस पोस्टर को ज़िंदगी की अलग-अलग स्थितियों से तोलकर देख रहे हैं.
शिवा फ़िल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखते हैं, "आख़िरकार इमर्जेंसी विंडो का कुछ तो इस्तेमाल हुआ."

इमेज स्रोत, Twitter
तेजन ने फ़िल्म के पोस्टर की डीडीएलजे के आख़िरी सीन से तुलना करते हुए लिखा है, "पुराने ज़माने और नए ज़माने के प्यार का फ़र्क''.

इमेज स्रोत, Twitter
नींद ने 'ग़ालिब' निकम्मा कर दिया, वर्ना हम भी आदमी काम के थे!

इमेज स्रोत, TWITTER
सब कुछ उम्मीद के मुताबिक नहीं होता, मित्रों!

इमेज स्रोत, TWITTER
सच्चा दोस्त वही जो साथ मिलकर चुगली करे!

इमेज स्रोत, Twitter
फ़िल्म में रिया चक्रवर्ती और वरुण मित्रा हैं. वरुण मित्रा इस फ़िल्म से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. फ़िल्म 12 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)