नीरज चोपड़ा से सेक्स लाइफ़ पर 'बेहूदा' सवाल, सोशल मीडिया में ग़ुस्सा

इमेज स्रोत, Sanjeev Verma/Hindustan Times via Getty Images
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से एक बार फिर एक कार्यक्रम में असहज करने वाला सवाल पूछा गया.
दि इंडियन एक्सप्रेस के एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान चोपड़ा से इतिहासकार राजीव सेठी ने उनकी सेक्स लाइफ़ से बारे में पूछ डाला.
चोपड़ा को "सुंदर" और अपने सवाल को "बेहूदा" बताते हुए राजीव सेठी ने कहा कि करोड़ों ये सवाल पूछना चाहते हैं लेकिन हिचकिचाते हैं.
उन्होंने कहा,"आपकी जो एथलेटिक ट्रेनिंग है उसका आप सेक्स लाइफ़ से कैसे संतुलन बनाकर रखते हैं. मैं जानता हूं कि ये एक बेहूदा प्रश्न है लेकिन इसके पीछे एक सीरियस सवाल भी है."
इसका जवाब देते हुए असहज से दिख रहे चोपड़ा ने कहा, "सर सॉरी, बस सॉरी बोल दिया आपको, इसी से आप जान सकते हैं."
इमेज स्रोत, JAVIER SORIANO
'आपके सवाल से मन भर गया'
इसके बाद सेठी ने एक दूसरा सवाल पूछा.
उन्होंने कहा, "आप ये बताएं कि नौजवान लोग जो स्पोर्ट्स करते हैं, सेक्स तो नेचुरल है मगर आप केसै संतुलन बना कर रखते हैं आपकी एथलेटिक ट्रेनिंग के साथ, इसमें बहुत मेसेज है."
इसके बाद नीरज चोपड़ा ने संचालन कर रहे इंडियन एक्सप्रेस के खेल संपादक संदीप द्विवेदी से कहा कि वही इसका उत्तर दें.
द्विवेदी ने कहा कि चोपड़ा इस सवाल का जवाब नहीं देना चाहते.
इस पर सेठी ने कहा, "मैं जानता था. ये पूछने के लिए मुझे माफ़ करें."
इसपर चोपड़ा ने कहा, "प्लीज़ सर आपके सवाल से मेरा मन तो वैसे ही भर गया पर प्लीज़"
इसके बाद चोपड़ा ने अगले प्रश्न पर जाने की ग़ुज़ारिश की. क़रीब डेढ़ घंटे चले इस कार्यक्रम में चोपड़ा और बजरंग पुनिया से कई लोगों ने अलग अलग सवाल किए.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसकी आलोचना की.
रोज़ी नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,"अगर आपको मलिष्का बुरी लगीं तो रोजीव सेठी एक कदम आगे बढ़ गए हैं."
दीपिका नारायण भार्दवाज ने लिखा, "जिस तरीके से ये एलीट सोसायटी नीरज चोपड़ा के साथ बर्ताव कर रही है, उससे दुखी हूं. उनसे सेक्स लाइफ़ और गर्लफ्रेंड से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं. या महिलाएं उनके सामने मुजरा कर रही है."
पहले पूछा गया गर्लफ्रेंड से जुड़ा सवाल
ये पहली बार नहीं है कि नीरज चोपड़ा से इस तरह से सवाल पूछे गए. इससे पहले एक निजी चैनल के इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि उनकी गर्लफ्रेंड है या नहीं.
चोपड़ा ने कहा, "अभी स्पोर्ट्स पर फ़ोकस है करेगें."
इसके बाद भी एंकर ने कहा कि गर्लफ्रेंड होने के बाद भी खेल पर फ़ोकस किया जाता है.
चोपड़ा ने कहा कि जब वक्त आएगा तो देखेंगे. इस वीडियो की भी सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा हुई और लोगों ने इसकी काफ़ी आलोचना की.
नीरज चोपड़ा का भारतीय सेना ने कैसे स्वागत किया?
कुछ दिन पहले ऐसा ही वीडियो वायरल हो गया था जिसमें ज़ूम कॉल पर चोपड़ा दिख रहे थे और रेड एफ़एम के दफ़्तर में 'उड़ें जब-जब ज़ुल्फ़ें तेरी, कवारियों का दिल मचले, और जिंद मेरिए...' गाने पर कुछ लड़कियां डांस कर रही थीं.
नीरज चोपड़ा चुपचाप ये डांस देख रहे हैं और कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं लग रहे हैं. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और #Malishka ट्रेंड करने लगा.
रेड एफ़एम मुंबई पर नीरज चोपड़ा का इंटरव्यू लेने के तरीक़े पर लोग सवाल उठाए गए. इस इंटरव्यू में रेडियो जॉकी (आरजे) मलिष्का मेंडोंसा के व्यवहार, उनके इस्तेमाल किए गए कुछ शब्दों और नीरज चोपड़ा के लिए बनी असहज स्थिति को लेकर आपत्ति जताई जा रही है.
मलिष्का ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "लेडीज़.. मुश्किल और गहरे जवाब भी मिले हैं लेकिन ज़ूम कॉल पर कैमरा घूमने से चार सेकेंड पहले देखें कि हम किसके लिए डांस कर रहे हैं."
वीडियो में गाना चल रहा है, "उड़ें जब-जब ज़ुल्फें तेरी...", इस दौरान नीरज चोपड़ा मुस्कुराते हुए चुपचाप स्क्रीन पर देख रहे हैं. जैसे ही आरजे मलिष्का लैपटॉप की स्क्रीन के सामने आती हैं तो कहती हैं, "इतना मज़ा आ गया, सॉरी हमने ज़्यादा तो नहीं छेड़ा ना आपको..."
इस पर नीरज सिर्फ़ इतना कहते हैं, "थैंक्यू, थैंक्यू सो मच."
वहीं, एक और वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर चल रहा था जिसमें आरजे मलिष्का नीरज चोपड़ा से कह रही हैं, "जाने से पहले मैं नीरज आपको जादू की झप्पी देना चाहूंगी, चलेगा क्या." ये कहते हुए वो स्क्रीन के करीब भी आ जाती हैं.
इस पर नीरज चोपड़ा थोड़े असहज होते हुए कहते हैं, "थैंक्यू, नमस्ते ऐसे दूर से ही."
इस इंटरव्यू को लेकर भी लोग अलग-अलग तरह से आपत्ति जता रहे थे. कोई इसकी यौन उत्पीड़न से तुलना कर रहा है तो कोई इसे नीरज चोपड़ा का अपमान बता रहा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)