#LordShardul: ओवल में कैसे 'लॉर्ड' बने शार्दुल ठाकुर और क्यों ट्रोल हुए रहाणे?

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ़ ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन दबदबा बनाए रखा. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 466 रन बनाए और कुल 367 रन की बढ़त हासिल की. इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य मिला.
चौथे दिन का खेल होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना नुक़सान 77 रन बना लिए. मैच के आखिरी दिन (सोमवार को) इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रन बनाने हैं और भारत को जीत के लिए 10 विकेट लेने हैं. अभी दोनों टीमें सिरीज़ में 1-1 से बराबर हैं.
इसके पहले, चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज़ों में सबसे ज़्यादा चर्चा शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे की हुई. रहाणे एक बार फिर नाकाम रहे तो पहली पारी में हाफ सेंचुरी (57 रन) जमाने वाले शार्दुल ठाकुर ने दूसरी पारी में भी (60 रन)अर्धशतक जमाया.
बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ने दूसरी पारी में सिर्फ़ 72 गेंदों में 60 रन बना दिए.
शार्दुल की इस पारी पर क्रिकेट फैन्स के साथ बल्लेबाज़ी के दिग्गज भी फिदा हो गए और वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे.
सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ ओपनर विरेंद्र सहवाग के ट्वीट ने. सहवाग ने शार्दुल की उम्दा बल्लेबाज़ी के बाद उन्हें 'लॉर्ड' लिखा और इसके बाद ट्विटर पर #LordShardul ट्रेंड करने लगा.
सहवाग ने शार्दुल ठाकुर की पारी को टीचर्स डे का तोहफा बताया, "लॉर्ड शार्दुल मिडिल ऑर्डर को दिखा रहे हैं कि ये (बल्लेबाज़ी) कैसे किया जाता है. टीचर्स डे का क्या (खूब) तोहफा."
ट्विटर यूज़र आशुतोष सिंह ने शार्दुल के दोनों पारियों में बनाए गए अर्धशतक की जानकारी को दिलचस्प अंदाज़ में ट्वीट किया.
कुछ ट्विटर यूज़र ने शार्दुल के स्ट्रेट डाइव की तुलना सचिन तेंदुलकर के स्ट्रेट ड्राइव से की.
सोशल मीडिया पर शार्दुल ठाकुर की पारी की जमकर तारीफ हुई तो भारतीय टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे खूब ट्रोल हुए.
रहाणे की खराब फ़ॉर्म का सिलसिला जारी है. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन भी वो बल्ले का दम नहीं दिखा सके.
भारतीय टीम पहली पारी में 191 रन पर ऑल आउट हो गई थी. रहाणे के साथ टीम के टॉप ऑर्डर के बाकी बल्लेबाज़ ओवल टेस्ट की पहली पारी में नाकाम रहे थे. ओपनर रोहित शर्मा समेत टॉप ऑर्डर के बाकी बल्लेबाज़ दूसरी पारी में भरपाई करने में कामयाब रहे.
रोहित शर्मा ने शतक जमाया. वो 127 रन बनाकर आउट हुए. पहली पारी में हाफ़ सेंचुरी जमाने वाले कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में 44 रन बनाए.
इमेज स्रोत, Reuters
रहाणे फिर नाकाम
देश और दुनिया की बड़ी ख़बरें और उनका विश्लेषण करता समसामयिक विषयों का कार्यक्रम.
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर
समाप्त
लेकिन, रहाणे खराब फॉर्म से पीछा नहीं छुड़ा सके. पहली पारी में 14 रन बनाने वाले रहाणे दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके. वो आठ गेंदों तक क्रीज पर टिके लेकिन उनके बल्ले से कोई रन नहीं निकला. वो क्रिस वोक्स की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए.
इसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें ट्रोल करने लगे. जल्दी ही वो भी ट्विटर के टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गए.
रहाणे इंग्लैंड दौरे पर लगातार नाकाम हो रहे हैं. चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में वो सिर्फ़ एक हाफ सेंचुरी जमा सके हैं. उन्होंने नॉटिंघम टेस्ट में पांच रन, लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में एक और दूसरी पारी में 61 और लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में 10 रन बनाए थे.
लीड्स में भारत को एक पारी और 76 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी. रहाणे चार टेस्ट मैच में कुल 109 रन बना सके हैं.
रहाणे के ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में आउट होने के बाद ट्विटर यूज़र रमेश श्रीवत्स ने लिखा, " रहाणे इतनी खराब फॉर्म में हैं कि अगले मैच में एक बॉलर रिप्लेस किया जाएगा."
उदित नाम के ट्विटर य़ूज़र ने लिखा, "रोहित जब 50 के करीब होते हैं तो रोहित के फैन्स नर्वस हो जाते हैं, कोहली जब 40 रन बना लेते हैं तो उनके फैन्स नर्वस होते हैं, रहाणे के फैन्स तभी नर्वस हो जाते हैं जब वो उन्हें बल्लेबाज़ी के लिए आते देखते हैं. "
वहीं, कुछ ट्विटर यूज़र ने रहाणे को संन्यास लेने की सलाह दी तो कुछ यूज़र उनकी जगह टीम में आ सकने वाले खिलाड़ियों के नाम सुझाने लगे.
कमऑन क्रिकेट नाम के ट्विटर हैंडल ने रहाणे और स्पिनर आर अश्विन की पिछली कुछ पारियों के आंकड़ों की तुलना की और ये दिखाने की कोशिश की कि अश्विन बेहतर बल्लेबाज़ हैं.
आर अश्विन को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है और इसे लेकर कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने सवाल भी उठाए हैं. अश्विन मौजूदा टीम के सबसे कामयाब टेस्ट गेंदबाज़ हैं. वो टेस्ट क्रिकेट में 413 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)