अज़हर को बुलाने पर बीसीसीआई की सफ़ाई
- आदेश कुमार गुप्त
- बीबीसी हिंदीडॉटकॉम के लिए

इमेज स्रोत, AP
अनुराग ठाकुर, अध्यक्ष, बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले 10 साल तक होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट के लिए टेलीविज़न प्रसारण अधिकारों के लिए खुले टेंडर जारी कर दिए है.
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने रविवार को दिल्ली में इसकी घोषणा की.
फ़िलहाल, आईपीएल के मीडिया अधिकार सोनी पिक्चर्स इंडिया के पास है. उसका बीसीसीआई से क़रार आईपीएल के आगामी सीज़न के बाद ख़त्म हो जाएगा.
अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर और भी कुछ मुद्दों पर पत्रकारों से बातचीत की.
उन्होंने कहा कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 22 सितंबर से कानपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह भारत का 500वां टेस्ट मैच होगा. इस अवसर पर बीसीसीआई ने भारत के सभी पूर्व कप्तानों को आमंत्रित किया है.
इमेज स्रोत, AP
मोहम्मद अज़हरुद्दीन, पूर्व क्रिकेट कप्तान, भारतीय टीम
यह पूछे जाने पर कि मैच फिक्सिंग के अभियुक्त रहे मोहम्मद अज़हरूद्दीन को क्यों बुलाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि बीसीसीआई का मानना है कि जिन कप्तानों का भारत के क्रिकेट में योगदान रहा है उन्हें बुलाया जाना चाहिए.
बीसीसीआई अध्यक्ष ने यह भी कहा कि बीसीसीआई के अलावा बाकी देशों को पैसे की अधिक ज़रूरत है. बीसीसीआई ने हमेशा विश्व कप और आईपीएल के मैचों का कामयाबी के साथ आयोजन किया है. बीसीसीआई अब विश्व स्तर पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को तैयार है.
अनुराग ठाकुर ने इस बात से इंकार किया कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) जाना चाहते है. उन्होंने कहा कि जिन्हें जाना था, वे जा चुके है. उनका इशारा सीधे-सीधे शशांक मनोहर की तरफ था.