ईशांत को चिकनगुनिया, कानपुर टेस्ट से बाहर

इमेज स्रोत, AP
भारत के तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा को चिकनगुनिया हो गया है.
इस वजह से वो न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 22 सितंबर से शुरू होने वाले सिरीज़ के पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
कानपुर में खेला जाने वाला ये टेस्ट भारत का 500वां टेस्ट मैच है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इसके बड़े पैमाने पर आयोजन करने की तैयारी कर रहा है.
भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों को टेस्ट मैच में आमंत्रित किया गया है.
ईशांत की जगह कौन लेगा, ये अभी तय नहीं हैं.
ईशांत की ग़ैर मौजूदगी में भारतीय टीम की पेस बैटरी की कमान भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के हाथ होगी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)