छह टेस्ट खेलने वाले प्रसाद चुनेंगे टीम

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी.

इमेज स्रोत, AP

एमएसके प्रसाद को सीनियर भारतीय क्रिकेट टीम का चुनाव करने वाली समिति का प्रमुख बनाया गया है.

पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद जूनियर क्रिकेट टीम का चयन करने वाली समिति के प्रमुख होंगे.

एमएसके प्रसाद दक्षिण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे. समिति में सरनदीप सिंह उत्तर क्षेत्र, देवांग गांधी पूर्वी क्षेत्र, जतिन परांजपे पश्चिम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे.

संदीप पाटिल की अगुवाई वाली चयन समिति का कार्यकाल 21 सितंबर को ख़त्म हो रहा है.

पाटिल के नेतृत्व वाली समिति में शामिल गगन खोड़ा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है.

चयन समिति की घोषणा बुधवार को मुंबई में हुई बीबीसीआई की 87वीं आमसभा में की गई.

साल 1998 से अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले एमएसके प्रसाद ने छह टेस्ट और 17 एकदिवसीय मैच खेले हैं. वो साउथ ज़ोन का प्रतिनिधित्व करेंगे.

वहीं वेंकटेश प्रसाद ने 96 टेस्ट मैच और 196 एकदिवसीय मैच खेले हैं

बीसीसीआई ने समिति के चुनाव के लिए दिल्ली और मुंबई में दावेदारों के साक्षात्कार लिए थे.

इस बार बोर्ड ने चयनकर्ताओं के लिए नए मापदंड तय किए थे. इसमें प्रमुख था कि आवेदक ने वनडे और टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो या कम से कम 50 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हों.

चयनकर्ता ने कम से कम पांच साल पहले खेल से संन्यास लिया हो.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)