न्यूजीलैंड की पहली पारी 262 रन पर सिमटी

इमेज स्रोत, AP
न्यूज़ीलैंड कानपुर में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट की पहली पारी में 262 रन से आगे नहीं बढ़ सका.
रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की घातक गेंदबाज़ी के आगे मैच के तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड की पारी 95.5 ओवरों में 262 रनों पर सिमट गई.
भारत ने पहली पारी में 318 रन बनाए थे. इस तरह उसे 56 रन की बढ़त हासिल हुई.
इमेज स्रोत, Reuters
भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 73 रन देकर पांच और रविचंद्रन अश्विन ने 93 रन देकर चार विकेट चटकाए.
न्यूज़ीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियम्सन ने सर्वाधिक 75 रन और टाम लैथम ने 58 रन बनाए.
यह भारतीय टीम का ऐतिहासिक 500वां टेस्ट भी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)