भारत ने 500वें टेस्ट में 197 रनों से जीत हासिल की

कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड ल्यूक रान्ची का विकेट लेने का जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड के ल्यूक रॉन्की का विकेट लेने का जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी.

भारत ने अपने 500वें टेस्ट में न्यूज़ीलैंड को 197 रन से हरा दिया है.

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने दूसरी पारी में न्यज़ीलैंड के सामने जीतने के लिए 434 रन का लक्ष्य रखा था.

मैच के अंतिम दिन सोमवार को न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 236 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई.

भारत की ओर से अश्विन ने 132 रन देकर छह विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी ने दो ओवर में 18 रन देकर दो विकेट हासिल किया.

न्यूज़ीलैंड की ओर से राॉन्की ने 80 रन बनाए. वहीं सैनटनर ने 71 रन का योगदान दिया. इनके अलावा न्यूज़ीलैंड का कोई भी बल्लेबाज टिककर खेल नहीं पाया.

भारत ने पहली पारी में 318 रन बनाए थे, जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 262 रनों पर सिमट गई थी.

भारत ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट के नुक़सान पर 377 रन बनाकर घोषित कर दी थी.

इमेज स्रोत, AFP

भारत ने पहली पारी की 56 रन की बढ़त के साथ न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 434 रन का लक्ष्य दिया था.

पहली पारी में भारत की ओर से मुरली विजय ने 65 और चेतेश्वर पुजारा ने 62 रन बनाए थे. न्यूज़ीलैंड के वॉल्ट और सैनटनर को तीन-तीन विकेट मिले थे. वागरन ने दो बल्लेबाज़ों को आउट किया.

वहीं पहली पारी में न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 262 रन बनाकर आउट हो गई थी. कप्तान केन विलियम्सन ने 75 रन और टाम लैथम ने 58 रन का योगदान दिया.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

कानपुर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक जमाने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते रोहित शर्मा.

रविंद्र जडेजा ने न्यूज़ीलंड के पांच और आर अश्विन ने चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा.

भारत की दूसरी पारी में विजय ने 76 और पुजारा ने 78 रन का योगदान दिया. रोहित शर्मा 68 रन बनाकर नाबाद रहे.

सैनटनर ने 79 रन और सोढ़ी ने 99 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)