बीसीसीआई क़ानून से ऊपर नहीं: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट

इमेज स्रोत, AP

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर बीसीसीआई ख़ुद को क़ानून से ऊपर समझता है तो वो ग़लत है.

समाचार ऐजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अदालत ने ऐसा लोढ़ा पैनल की उस याचिका पर सुनवाई को दौरान कहा है जिसमें अनुराग ठाकुर समेत बीसीसीआई के बड़े अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की थी.

लोढ़ा समिति का आरोप है कि बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश नहीं माने हैं और इसलिए ठाकुर समेत अनय पदाधिकारियों को पद से हटा देना चाहिए.

समिति ने बीसीसीआई के कामकाज पर जो रिपोर्ट दी थी, उसे लागू करने के लिए छह माह का समय दिया गया था लेकिन क्रिकेट बोर्ड अपने कार्यक्रमों और कामकाज पर उसी तरह क़ायम है.

सु्प्रीम कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट बीसीसीआई को अपने हुक्म को न मानने की छूट नहीं देगा और अगर वो सही रास्ते पर नहीं आते हैं तो अदालत कार्रवाई करेगी.

कोर्ट ने कहा कि बीसीसीआई यदि सुप्रीम कोर्ट का हुक्म मानने से मना कर रहा है तो इसका मतलब है कि संगठन के बारे में जिस तरह के आरोप लग रहे हैं वो सही हैं.