हॉकी : भारत ने पाक को 3-1 से हराया

इमेज स्रोत, Hockey India
भारत ने ढाका में खेली जा रही अंडर 18 एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 3-1 से हरा दिया है.
इसके साथ ही भारत टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुँच गया है.
भारतीय खिलाड़ियों ने खेल की शुरुआत से ही आक्रामक हॉकी खेली.
पहला हाफ पूरी तरह से भारत के नाम रहा और भारत ने दो गोल कर 2-0 की बढ़त हासिल की.
दूसरे हाफ में भी भारत ने खेल की आक्रामकता कम नहीं होने दी और एक और गोल दागकर बढ़तर को 3-0 कर दिया.
खेल खत्म होने में 10 मिनट बाकी थे और पाकिस्तानी खिलाड़ी गोल करने को बेताब थे, तभी उन्हें भारतीय गोल को भेदने में सफलता मिली और स्कोर 3-1 हो गया.
यही गोल मुक़ाबले का आखिरी गोल साबित हुआ.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)