भारत कोलकाता में ही सिरीज़ जीतने उतरेगा

  • आदेश कुमार गुप्त
  • खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
विराट कोहली

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

विराट कोहली

जीत के रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से कोलकाता के ऐेतिहासिक ईडन गार्डंस मैदान में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी.

यह भारत की ज़मीन पर खेले जाने वाला 250 टेस्ट मैच होगा, इसलिए इस टेस्ट मैच का भी ऐतिहासिक महत्व है.

इससे पहले भारत ने कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड को 197 रनों से करारी मात दी थी.

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का जोश सांतवे आसमान पर है.

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट कोहली सलामी बल्लेबाज़ के रूप में दो साल बाद वापसी करने वाले गौतम गंभीर को मुरली विजय के साथ अवसर देते हैं या नही.

टीम में पहले से ही सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन मौजूद हैं, हालांकि इन दिनों वह फॉर्म में नही हैं.

इमेज स्रोत, jpeg image

इमेज कैप्शन,

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने पिछले दिनो घरेलू क्रिकेट में दमदार बल्लेबाज़ी की.

उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में इंडिया रैड के ख़िलाफ 77, इंडिया ग्रीन के ख़िलाफ 90 और 59 और फाइनल में इंडिया रैड के ख़िलाफ 94 और 36 रनों की पारी खेली.

वैसे भी गौतम गंभीर आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान हैं, और ईडन गार्डंस एक तरह से उनका घरेलू मैदान बन गया है.

वैसे भी दिल्ली के अपने घरेलू मुक़ाबलें फ़िरोज़शाह कोटला मैदान की जगह रोशनारा मैदान में खेले जाते हैं.

टीम के बाकि खिलाड़ियों के चयन को लेकर कोई दुविधा नहीं है.

चेतेश्वर पुजारा ने टीम की रणनीति के अनुरूप दूसरी पारी में तेज़ तर्रार अर्धशतक जमाकर अपने ऊपर लगे धीमी गति से रन बनाने के ठप्पे से छुटकारा पाया.

उन्होंने पहली पारी में भी 62 रन बनाए थे. ख़ुद विराट कोहली ज़रूर रन नही बना पा रहे हैं लेकिन वह किसी भी दिन बड़ी पारी खेल सकते हैं.

उन्होंने वेस्ट इंडीज़ में पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाया था.

मुरली विजय ने भी दोनो पारियों में अर्धशतक जमाया.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

चेतेश्वर पुजारा

रही बात रोहित शर्मा की तो उन्होंने भी दूसरी पारी में नाबाद 68 रन ठोककर टीम से बाहर होने की अपने सिर पर लटकती तलवार हटा दी.

इनके अलावा आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने भी बल्ले से ज़ोरदार खेल दिखाया.

रही गेंदबाज़ी की बात तो, कानपुर में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों पर भारी पडी.

आर अश्विन ने पूरे मैच में 10 और रविंद्र जडेजा ने 6 विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों की कमर ही तोड दी.

दूसरी पारी में तो मोहम्मद शमी की स्विंग लेती गेंदों ने भी कमाल किया.

अब यह बात अलग है कि न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने पहली पारी में 75 और टॉम लैथम ने 58 तथा ल्यूक रोंकी ने 38 रन बनाकर कुछ संघर्ष किया.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

केन विलियम्सन

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
पॉडकास्ट
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

देश और दुनिया की बड़ी ख़बरें और उनका विश्लेषण करता समसामयिक विषयों का कार्यक्रम.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

जबकि दूसरी पारी में ल्यूक रोंकी ने 80 और मिचेल सैंटनर ने 71 रन बनाकर भारतीय गेंदबाज़ों की कुछ परीक्षा ज़रूर ली लेकिन टर्न लेते स्पिन विकेट पर बाकि बल्लेबाज़ों के ना तो पैर चल सके और ना ही बल्ला.

ऐसे में उनके रोस टेलर और मार्टिन गप्तिल बड़ा स्कोर नही बना पाते हैं तो न्यूज़ीलैंड की मुश्किलें कोलकाता में भी आसान होने वाली नही है.

ऑफ स्पिनर मार्क क्रेग के चोटिल होकर बाहर हो जाने से न्यूज़ीलैंड की समस्या वैसे ही बढ़ चुकी है. उनकी जगह स्पिनर जीतन पटेल लेंगे.

उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ खेला था.

ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों की इस सिरीज़ का फ़ैसला जीत के साथ ही कोलकाता में ही करना चाहेगी.

दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड की टीम मैच जीतकर सिरीज़ को रोमांच बनाए रखने की कोशिश करेगी.

वैसे ख़बर यह भी है कि आर अश्विन की अंगुली में गहरी चोट है.

अगर वह नही खेलते तो फिर अमित मिश्रा या जयंत यादव को मौक़ा मिल सकता है.

लेकिन अगर अश्विन नहीं खेले तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा.

अगर भारतीय टीम कोलकाता में जीत जाती है तो वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नम्बर एक टीम भी बन जाएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)