ब्रिटेन: रिंग में घायल बॉक्सर की मौत

माइक टॉवेल

इमेज स्रोत, SNS

गुरुवार को रिंग में गंभीर रूप से घायल हुए स्कॉटलैंड के मुक्केबाज़ माइक टॉवेल की अस्पताल में मौत हो गई है.

टॉवेल की पार्टनर कॉल रॉस ने बताया कि टॉवेल आख़िरी समय तक लड़ते रहे.

ग्लासगो के सेंट एंड्रयू स्पोर्टिंग क्लब में चल रहे मुक़ाबले के दौरान यह हादसा हुआ.

25 वर्षीय डेल इवांस के साथ मुक़ाबला करते हुए पांचवें राउंड में टॉवेल गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उनके प्रबंधन ने बताया कि उनकी मौत के समय उनका परिवार साथ था.

टॉवेल की मौत की पुष्टि शनिवार को सेंट एंड्रयू स्पोर्ट्स क्लब ने ट्वीट कर दी.

मिस रॉस अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखती हैं कि टॉवेल शुक्रवार को हमें छोड़ गए. वह 12 घंटे तक लाइफ सपोर्ट पर रहे.

''वह पिछले कई हफ्तो में सिर दर्द की शिकायत कर रहे थे. लेकिन हमने उसे उनकी इस लड़ाई का तनाव समझ कर नकारते रहे.''

वह आगे लिखती हैं, "यह हमारी जिंदगी का सबसे लंबे 24 घंटे थे, मेरे बच्चे ने अपना पिता खो दिया है. लेकिन उसके पिता ने जो हासिल किया है, वो उस पर वो गर्व करेगा."

टॉवेल पहले राउंड में ही रिंग में नीचे गिर गए थे.

रेफरी विक्टर लॉलिन ने पांचवें राउंड में जब वे दूसरी बार गिरे तो मैच को रोक दिया.

रिंग में ही उनका इलाज़ किया गया. एंबुलेंस आने और उन्हें अस्पताल ले जाए जाने से पहले ऑक्सीजन तक दिया गया.

बॉक्सर गुरुवार की लड़ाई में भी अपराजित रहे.

अपने पेशेवर रिकॉर्ड में वे 11 मैच जीते हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)