रोहित का अर्धशतक, भारत मज़बूत

इमेज स्रोत, Reuters
कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.
तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए हैं. भारत को अब तक 339 रनों की बढ़त मिल चुकी है.
भारत ने पहली पारी में 316 रन बनाए थे, जबकि न्यूज़ीलैंड पहली पारी 204 रनों पर सिमट गई थी.
दूसरी पारी में भारत को मजबूत स्थिति में ले जाने का श्रेय काफी हद तक रोहित शर्मा को जाता है. रोहित ने 132 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली.
दिन का खेल खत्म होने पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा 39 रन और भुवनेश्वर कुमार 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं.तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भारत पहला टेस्ट जीतकर 1-0 से आगे चल रहा है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)