भारत-न्यूज़ीलैंड दूसरे टेस्ट मैच का स्कोर

कोलकात टैस्ट में बैटिंग करते भुवनेश्वर कुमार.

इमेज स्रोत, AP

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने मेहमान न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 376 रनों का लक्ष्य दिया है.

टेस्ट के चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 227 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 263 रन बनाकर आउट हो गई.

भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा 82 रन बनाए. इसके अलावा विकेटकीपर रिद्धिमान साहा 58 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

साहा ने पहली पारी में भी अर्धशतक बनाया था. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 197 रन से हरा दिया था.( मैच का स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें )

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)