वनडे टीम में रैना की वापसी, अश्विन को आराम

सुरेश रैना

इमेज स्रोत, AFP

बाएं हाथ के बल्लेबाज़ सुरेश रैना की भारतीय वनडे टीम में वापसी हो गई है.

रैना को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से शुरु हो रही वनडे सिरीज़ के पहले तीन मैचों की टीम में जगह दी गई है.

रैना ने भारत के लिए आखिरी वनडे अक्टूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ खेला था.

इमेज स्रोत, Getty Images

चयनकर्ताओं ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा और तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया है.

चोट की वजह से ओपनर केएल राहुल और शिखर धवन भी टीम में जगह नहीं बना सके हैं.

पांच मैचों की वनडे सिरीज़ का पहला मुक़ाबला धर्मशाला में होगा.

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम चौथे और न्यूज़ीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर है.

पहले तीन वनडे की टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडेय, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, मनदीप सिंह और केदार जाधव.