इंदौर टेस्ट : कोहली का शतक, भारत 267/3

इमेज स्रोत, AFP
कप्तान विराट कोहली के नाबाद शतक के दम पर भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 3 विकेट पर 267 रन बनाए हैं.
पहले दिन कोहली 103 और अजिंक्य रहाणे 79 रन बनाकर नाबाद रहे.
इंदौर टेस्ट में भारतीय कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया.
लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर मुरली विजय सिर्फ 10 रन बना सके. उन्हें जीतन पटेल ने आउट किया.
दूसरे ओपनर गौतम गंभीर भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रूके. उन्होंने 29 रन बनाए. भारत को तीसरा झटका 100 रन के स्कोर पर लगा. मिचेल सेंटनर ने चेतेश्वर पुजारा को बोल्ड कर दिया. उन्होंने 41 रन बनाए.
इमेज स्रोत, AP
इसके बाद कोहली और रहाणे ने न्यूज़ीलैंड को कोई और कामयाबी हासिल नहीं होने दी. ये दोनों चौथे विकेट के लिए नाबाद 167 रन जोड़ चुके हैं.
कोहली ने अपना शतक 184 गेंदों में पूरा किया. वो अपनी पारी में 10 चौके जमा चुके हैं. ये कोहली के टेस्ट करियर का 13वां और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरा शतक है.
भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ पर पहले ही कब्ज़ा कर चुकी है. भारत ने कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 197 और कोलकाता में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 178 रन से जीत दर्ज की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)