इंदौर टेस्ट- कोहली, रहाणे की बदौलत भारत ने बनाए 557 रन

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

इंटौर टेस्ट में विराट कोहली का दोहरा शतक

कप्तान विराट कोहली के दोहरे शतक और अजिंक्य रहाणे के शतक की बदौलत भारत ने इंदौर में न्यूज़ीलैंड से साथ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 557 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है.

रोहित शर्मा 51 रनों पर और रवीन्द्र जडेजा 17 रनों पर नाबाद रहे. जवाब में न्यूज़ीलैंड ने दिन का खेल ख़त्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 28 रन बना लिए हैं.

नौ ओवरों में मार्टिन गुप्टिल 17 और लाथम 6 रनों के साथ क्रीज़ पर डटे हैं.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

टेस्ट मैच में विराट का दूसरा दोहरा शतक

भारत के लिए तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का बेहतरीन लम्हा था विराट कोहली का दोहरा शतक. विराट कोहली टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

कोहली ने इंदौर में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 366 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से 211 रन बनाए. विराट का इस साल ये दूसरा दोहरा शतक है. उन्हें पटेल ने एलबीडब्ल्यू किया.

कोहली ने इसी साल जुलाई में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ 200 रन की पारी खेली थी और टेस्ट करियर में पहला दोहरा शतक बनाया था.

कोहली का साथ देते हुए आजिंक्य रहाणे ने भी शतक लगाया. रहाणे के करियर का ये आठवां टेस्ट शतक था. दोहरे शतक की ओर बढ़ते हुए अजिंक्य रहाणे 188 रनों पर थे जब बॉल्ट की गेंद पर वॉट्लिंग ने उनका कैच लपक लिया.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

211 रन बनाकर आउट हुए कोहली

दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाज़ी करते हुए पारी को 267 रन से आगे बढ़ाया. दोनों ने 365 रनों का साझेदारी की.

उस समय भारत का स्कोर 465 रन था. भारतीय स्कोर में 39 और जुड़े थे कि 504 रन पर पांचवां विकेट गिरा. अजिंक्य रहाणे को 188 रन पर ट्रेंट बॉल्ट ने विकेट के पीछे कैच करवा दिया.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

कोहली-रहाणे ने की 365 रनों की साझेदारी

शनिवार को तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. भारतीय पारी की शुरुआत गौतम गंभीर और मुरली विजय ने की थी.

टीम इंडिया ने 26 रन ही जोड़े थे कि मुरली विजय 10 रनों पर विकेट गंवा बैठे. इसके बाद टीम में 2 साल बाद वापसी करने वाले गंभीर भी लंबी पारी नहीं खेल पाए. वो 29 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने 60 रन पर ही दो विकेट खो दिए थे.

चेतेश्वर पुजारा 41 रन पर स्पिनर मिचेल सैंटनर की गेंद पर बोल्ड हो गए. 100 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा.

विराट कोहली ने पहले चेतेश्वर पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की, फिर टीम इंडिया को मुश्किल दौर में संभाला और अजिंक्य रहाणे का साथ दिया.

न्यूज़ीलैंड के लिए बॉल्ट ने दो, पटेल ने दो और सैंटनर ने एक विकेट लिए.

भारत न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ तीन मैचों की सिरीज़ पहले ही 2-0 से जीत चुका है और फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.