जीतू राय ने जीती आईएसएसएफ़ ट्रॉफ़ी

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत के पिस्टल शूटर जीतू राय ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फ़ेडरेशन चैपियनशिप ट्रॉफ़ी जीत ली है.
उन्होंने फ़ाइनल में सर्बिया के दामिर माइकेच को 28.30 अंक के मुक़ाबले 29.60 अंक से शिकस्त दी. राइफ़ल वर्ग की चैंपियनशिप रूस के सर्गेई कामेनेस्की ने जीती.

इमेज स्रोत, JEETU RAI
चैपियनशिप ट्रॉफ़ी के मैच विश्व कप के फ़ाइनल के बाद हुए. यह प्रतिस्पर्धा इटली के बोलोना में रविवार को ख़त्म हुई.
वर्ल्ड फ़ाइनल के मेडल विजेता चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में भाग लेने के हक़दार होते हैं. उन्हें यह छूट होती है कि वे 10 मीटर एअर राइफ़ल और 10 मीटर पिस्टर के बीच किसी एक का चुनाव करें.
यह मैच एलिमिनेशन के फॉर्मेट में होता है. सबसे कम स्कोर वाले लोग मैच से हट जाते हैं.