जीतू राय ने जीती आईएसएसएफ़ ट्रॉफ़ी

जीतू राय

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत के पिस्टल शूटर जीतू राय ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फ़ेडरेशन चैपियनशिप ट्रॉफ़ी जीत ली है.

उन्होंने फ़ाइनल में सर्बिया के दामिर माइकेच को 28.30 अंक के मुक़ाबले 29.60 अंक से शिकस्त दी. राइफ़ल वर्ग की चैंपियनशिप रूस के सर्गेई कामेनेस्की ने जीती.

जीतू राय

इमेज स्रोत, JEETU RAI

चैपियनशिप ट्रॉफ़ी के मैच विश्व कप के फ़ाइनल के बाद हुए. यह प्रतिस्पर्धा इटली के बोलोना में रविवार को ख़त्म हुई.

वर्ल्ड फ़ाइनल के मेडल विजेता चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में भाग लेने के हक़दार होते हैं. उन्हें यह छूट होती है कि वे 10 मीटर एअर राइफ़ल और 10 मीटर पिस्टर के बीच किसी एक का चुनाव करें.

यह मैच एलिमिनेशन के फॉर्मेट में होता है. सबसे कम स्कोर वाले लोग मैच से हट जाते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)