भारत ने 3-0 से जीती सीरिज़

इमेज स्रोत, Reuters
भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे और आखिरी टेस्ट में 321 रनों से हराकर सीरिज़ 3-0 से अपने नाम कर ली है.
इंदौर में हुए तीसरे मैच में रविचंद्रन अश्विन ने जहां कुल 13 विकेट लिए वहीं कप्तान विराट कोहली ने दोहरा शतक जमाया है.
यह मैच मात्र चार दिनों में ही सिमट गया. भारत ने पहली पारी में पांच विकेट पर 557 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.
भारत ने दूसरी पारी में बैटिंग की और तीन विकेट पर 216 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में पुजारा ने शतक लगाया है.
भारत की ओर से विराट कोहली ने पहली पारी में 211 रन बनाए जबकि अजिंक्य रहाणे ने 188 रनों का स्कोर खड़ा किया था
इमेज स्रोत, Reuters
इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम पहली पारी में मात्र 299 रन बना पाई और दूसरी पारी में पूरी टीम 153 रनों पर ही सिमट गई.
पहली पारी में भी न्यूज़ीलैंड की स्थिति बहुत अच्छी नहीं रही थी. गप्तिल ने 72 और नीशाम ने 71 रन बनाए थे.
न्यूज़ीलैंड की टीम की तरफ से दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक भी नहीं बना पाया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)