भारत ने न्यूज़ीलैंड को 6 विकेट से हराया

इमेज स्रोत, AP
भारत ने धर्मशाला में खेले गए वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड को छह विकेट से हरा दिया है.
इसके साथ ही भारत पांच मैचों की सिरीज़ में 1-0 से आगे हो गया है.
शानदार प्रदर्शन कर तीन विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ हार्दिक पांड्या को 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया.
जीत के लिए 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 33.1 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.
भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज़्यादा 85 रन बनाए. वो नॉट आउट रहे.
अजिंक्य रहाणे ने 33 रन बनाए.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 21 रन बनाकर रन आउट हो गए.
इससे पहले धोनी ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग का फ़ैसला किया.
इमेज स्रोत, AP
न्यूज़ीलैंड की टीम 43.5 ओवरों में सिर्फ़ 190 रन बनाकर आउट हो गई.
ओपनर टॉम लेथम ने सबसे ज़्यादा 79 रन बनाए.
वो आख़िर तक नॉट आउट रहे.
इसके अलावा निचले क्रम में टिम साउदी ने तूफ़ानी 55 रन बनाए. उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए.
नवें विकेट के लिए लेथम और साउदी ने 71 रन जोड़े. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और अमित मिश्रा ने तीन-तीन विकेट लिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)