व्हीलचेयर क्रिकेट: पाकिस्तान ने भारत को हराया
भारत और पाकिस्तान के बीच मलेशिया में पहली बार व्हीलचेयर पर खेली जा रही सिरीज़ के पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत को 148 रनों से हरा दिया है.
व्हीलचेयर टी -20 क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.
इमेज स्रोत, Malaysian Cricket Association
पाकिस्तान ने 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए.
पहले मैच में पाकिस्तान की ओर से अज़हर अली ने शतक जड़ा और नाबाद रहे.
जवाब में भारतीय टीम 14 ओवर में सिर्फ़ 67 रन पर ही पवैलियन लौट गई.
इस तरह से पाकिस्तान की टीम ने 148 रनों से ये पहला मैच जीत लिया.
इमेज स्रोत, Malaysian Cricket Association
मलेशियाई क्रिकेट संघ के सहयोग से इस सिरीज़ का आयोजन भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट संघ और पाकिस्तान व्हीलचेयर क्रिकेट संघ ने संयुक्त रुप से किया है.
20 अक्टूबर से शुरु हुई ये सिरीज़ 22 अक्टूबर तक चलेगी.
इमेज स्रोत, Malaysian Cricket Association
तीन मैंचों की इस सिरीज़ का फाइनल मैच 22 अक्टूबर को खेला जाएगा.
इस प्रतियोगिता का उद्देशय ना सिर्फ घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.