सुप्रीम कोर्ट: बीसीसीआई माने लोढ़ा कमेटी का कहा

न्यायाधीश लोढ़ा

इमेज स्रोत, EPA

सर्वोच्च न्यायालय ने लोढ़ा कमेटी को निर्देश दिया है कि वो बीसीसीआई के लेने देन की सीमा तय करे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा पैनल से कहा है "पैनल अपना एक ऑडिटर नियुक्त करें और बड़े ठेके पर दिए गए कॉन्ट्रैक्ट और एकाउंट की भी जांच करें."

कोर्ट ने बीसीसीआई प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर को आदेश दिया है कि लोढ़ा पैनल और कोर्ट के आदेशों का पालन करें.

इमेज स्रोत, AFP

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से यह भी आदेश दिया है कि वह जब तक लोढ़ा पैनल के सिफ़ारिशों को नहीं माना जाता है तब तक वे राज्य क्रिकेट बोर्ड को कसी भी तरह का फंड रिलीज़ नहीं कर सकेंगे.

इससे पहले बीसीसीआई के सुधारों को लेकर बनाई गई लोढ़ा कमेटी की सिफ़ारिशों को मानने से इनकार कर दिया था और सर्वोच्च नयायालय को पुनर्विचार करने की याचिका दायर की थी.

18 जुलाई को अपना फ़ैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था की बोर्ड को जस्टिस लोढ़ा कमेटी की सभी सिफारिशों को पूरी तरह लागू करना होगा.

लोढ़ा कमेटी का गठन भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही हुआ था.

इमेज स्रोत, BCCI

सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई को जो फैसला सुनाया था उसके अनुसार बीसीसीआई में न तो मंत्री हो सकेंगे और न ही अधिकारी.

इसके अलावा एक व्यक्ति-एक पद का नियम लागू होगा और अधिकारियों की अधिकतम आयु सीमा 70 साल होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)