थाईलैंड को हरा भारत कबड्डी विश्व कप फ़ाइनल में

Kabaddi World Cup 2016

इमेज स्रोत, AFP

भारत थाईलैंड को 73-20 से करारी हार देकर कबड्डी विश्व कप फ़ाइनल में पहुंच गया है.

फ़ाइनल मुक़ाबला शनिवार को हैं जिसमें भारत इस खेल में तेज़ी से ऊपर जाती हुई टीम ईरान का सामना करेगा.

भारत विश्व कप कबड्डी का मौजूदा चैंपियन है जबकि ईरान ने एशियाई खेलों में दो बार रजत पदक हासिल किया है.

Kabaddi World Cup 2016

इमेज स्रोत, AFP

थाईलैंड की युवा और ऊर्जा से लबरेज़ टीम पर भारत के अनुभवी खिलाड़ी हावी रहे.

ग्रुप-ए में अपने पहले ही मैच में कोरिया के हाथों हार का सामना करने वाली भारतीय टीम ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और इसके बाद के सभी मुक़ाबला एकतरफा अंदाज में जीतते हुए फ़ाइनल तक का सफर तय किया.

थाई टीम ग्रुप-बी में पहले स्थान पर रही थी. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही थी कि वह भारत को कड़ी टक्कर देगी लेकिन मैच में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)