कबड्डी में भारत बना वर्ल्ड चैंपियन

भारतीय कबड्डी टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

अहमदाबाद में आयोजित कबड्डी विश्व कप भारत ने जीत लिया है. फाइनल में भारत ने ईरान को 38-29 से मात दी.

भारत की जीत के हीरो अजय ठाकुर रहे जिन्होंने 17 रेड में 12 अंक हासिल किए.

एक समय ईरान ने अपने मज़बूत डिफेंस और ज़ोरदार हमले के दम पर मध्यांतर तक 18-13 की बढ़त बना ली थी.

दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में तब सन्नाटा पसरा हुआ था.

ईरान के अबुल फ़ज़ल, मेराज शेख़ और ग़ुलाम अब्बास अपने रेड पर लगातार प्वाइंट अर्जित कर भारत पर दबाव बना रहे थे.

दर्शक

इमेज स्रोत, AFP GETTY

डिफेंस में भारत के कप्तान अनूप कुमार, मंजीत, सुरजीत और संदीप नरवाल लगातार चूक करते रहे.

लेकिन जैसे ही दूसरा हॉफ शुरू हुआ, अजय ठाकुर ने ईरान ने मिराज़ को आउट कर भारत भेजा और भारतीय खेमे में नया जोश पैदा किया.

इसके बाद भारतीय टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. यहां तक कि भारत ने दो बार ईरान को ऑल आउट किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)