एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत ने पाक को 3-2 से हराया

इमेज स्रोत, PTI
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान पी. श्रीजेश की टीम के साथ जश्न मनाने की फ़ाइल तस्वीर
मलेशिया में खेली जा रही एशियन पुरुष हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से हरा दिया.
पहले क्वार्टर में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं, लेकिन दूसरे क्वार्टर में प्रदीप मोर ने गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी.
तीसरे क्वार्टर में पाकिस्तान के रिज़वान सीनियर ने भारत के गोलकीपर कप्तान पी श्रीजेश को छकाते हुए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया.
इसके बाद पाकिस्तान ने एक और गोल दागकर भारत पर 2-1 की बढ़त बना ली.
1-2 से पिछड़ने के बाद भारत ने जबावी हमले तेज़ किए और इसी दौरान मिले पेनल्टी कॉर्नर को रूपिंदर पाल सिंह ने गोल में बदलकर भारत को 2-2 से बराबरी पर ला दिया.
इसके बाद रमनदीप सिंह ने एक और गोल करके भारत को 3-2 से आगे कर दिया. अंतत: भारत ने इसी स्कोर के साथ पाकिस्तान को मात दी.
इससे पहले भारत ने जापान को 10-2 से हराया था लेकिन दक्षिण कोरिया के ख़िलाफ़ वो 1-1 से बराबरी पर रहा. अब भारत का अगला मुकाबला 25 तारीख़ को चीन से होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)