चैंपियंस ट्रॉफ़ी: भारत ने मलेशिया को हराया

इमेज स्रोत, Reuters
ज़बरदस्त फ़ॉर्म में चल रही भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी हॉकी टूर्नामेंट में मेज़बान मलेशिया को 2-1 से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है.
बुधवार को खेले गए इस मुक़ाबले में तीसरे क्वार्टर तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं लेकिन मैच ख़त्म होने से महज़ दो मिनट पहले भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और इसे रूपिंदर पाल सिंह ने गोल में तब्दील कर भारत को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी.
इससे पहले भारत ने मंगलवार को चीन पर 9-0 की शानदार जीत दर्ज की थी.
रविवार को भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-2 से हरा दिया था जबकि दक्षिण कोरिया से भारत का मैच 1-1 से बराबरी पर रहा.
इससे पहले भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत जापान को 10-2 से हराकर की थी.