टीम इंडिया की दीवाली, न्यूज़ीलैंड से सिरीज़ जीती

इमेज स्रोत, AP
भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए पाँचवें और अंतिम वनडे मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड को 190 रन से हरा दिया है.
टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे अमित मिश्रा, जिनकी फिरकी के सामने न्यूज़ीलैंड की टीम महज 79 रनों पर सिमट गई.
अमित मिश्रा ने 6 ओवर में 18 रन देकर पांच विकेट चटकाए. उनकी गेंदबाज़ी के कमाल के सामने कीवी टीम 24 ओवरों तक भी नहीं टिक पाई.
न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 23.1 ओवरों में 79 के स्कोर पर सिमट गई. सिर्फ़ तीन बल्लेबाज़ ही दहाई के आंकड़े को छू सके.
इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे सिरीज़ पर 3-2 से कब्ज़ा जमा लिया.
इस हार के साथ ही कीवी टीम का भारत में पहली बार वनडे सिरीज़ जीतने का सपना भी टूट गया.
इमेज स्रोत, AP
इससे पहले भारत ने बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट पर 269 रन बनाए. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा 70 और विराट कोहली ने 65 रनों का योगदान दिया.
केदार जाधव ने नाबाद 39 रन और अक्षर पटेल ने 24 रनों का योगदान दिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)