बांग्लादेश की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक टेस्ट जीत

मेहदी हसन मिर्ज़ा

इमेज स्रोत, AP

बांग्लादेश ने रविवार को मीरपुर में इतिहास रच डाला.

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 108 रन से हरा दिया.

बांग्लादेश ने पहली पार टेस्ट मुक़ाबले में इंग्लैंड को हराया है. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश सिरीज़ को 1-1 से ड्रा कराने में कामयाब रहा.

बांग्लादेश साल 2000 से टेस्ट मैच खेल रहा है और टेस्ट में ये उसकी आठवीं जीत है.

जश्न मनाते हुए बांग्लादेश की टीम

इमेज स्रोत, AFP

बांग्लादेश ने पहली पारी में 220 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 296 रन का स्कोर खड़ा किया था.

इंग्लैंड ने पहली पारी में 244 रन बनाए और इस तरह जीत के लिए उसे 273 रनों की दरकार थी.

टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही और चायकाल तक कप्तान एलिस्टर कुक और बेन डकेट ने बगैर किसी नुकसान के स्कोर 100 तक पहुँचा दिया था.

मेहदी हसन मिर्ज़ा

इमेज स्रोत, AP

लेकिन इसके बाद मेहदी हसन मिर्ज़ा ने मैच का पासा पूरी तरह पलट दिया और देखते ही देखते इंग्लैंड की पूरी टीम 164 रन पर सिमट गई.

बांग्लादेश ने तीसरे दिन के अंतिम सत्र में 10 विकेट झटके. मैच के हीरो हसन मिर्ज़ा ने दूसरी पारी में भी छह विकेट लिए. शाकिब अल हसन ने चार अंग्रेज बल्लेबाज़ों को आउट किया.

कुक का साथ कोई कोई भी बल्लेबाज़ नही दे सका और कप्तान भी 127 के योग पर आउट हो गए. कुक ने 59 रन बनाए. कुक, डकेट और बेन स्टोक्स (25) के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुँच सका.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)