पाकिस्तान को हराकर भारत बना एशियाई चैंपियन

भारतीय हॉकी खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Hockey India

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में रविवार को फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से हरा दिया है.

मलेशिया में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में परंपरागत प्रतिद्वंद्वी टीमों भारत और पाकिस्तान ने तेज़ और आक्रामक हॉकी खेली.

भारत की तरफ़ से कप्तान रूपिंदर पाल सिंह ने 18वें मिनट में पहला गोल किया, इसके बाद सरदार सिंह के बेहतरीन पास पर अफान यूसुफ़ ने 23वें मिनट में गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया.

इसके बाद, पाकिस्तान ने कई जवाबी हमले किए और अलीम बिलाल ने 26वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दनदनाता शॉट लगाकर स्कोर 2-1 कर दिया.

मैच के 38वें मिनट में अली शान ने खूबसूरत मैदानी गोल दागकर पाकिस्तान को मैच में 2-2 की बराबरी पर ला दिया.

इमेज स्रोत, Hockey India

चौथे और अंतिम क्वार्टर में निकिन तिमाय ने 51वें मिनट में शानदार मैदानी गोल दागकर भारत को 3-2 की निर्णायक बढ़त दिला दी.

भारत ने 2011 में पहली एशियन चैपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट जीता था. इसके बाद 2012 और 2013 में इस टूर्नामेंट का विजेता पाकिस्तान रहा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)