'धोनी को कप्तानी से हटाना होगी भयंकर भूल'

गैरी कर्स्टन

इमेज स्रोत, AFP

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने कहा है कि यदि महेंद्र सिंह धोनी को वनडे की कप्तानी से हटाया जाता है तो ये फ़ैसला बड़ी ग़लती साबित हो सकता है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एक कार्यक्रम में कर्स्टन में पूर्व कोच ने कहा कि जो लोग धोनी की क्षमताओं पर संदेह कर रहे हैं, वो ग़लती कर रहे हैं.

धोनी अभी वनडे और टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है.

भारतीय टीम के प्रदर्शन में गिरावट आने के साथ ही चर्चा शुरू हो जाती है कि धोनी को अब वनडे और टी-20 टीम का कप्तान रहना चाहिए कि नहीं?

कर्स्टन से जब यह पूछा गया कि क्या समय आ गया है कि वनडे टीम की कमान विराट कोहली को सौंप दी जाए, तो उन्होंने कहा, "आपको मुझसे इसका जवाब नहीं मिलेगा. आप अपने जोखिम पर धोनी को बदल सकते हो, क्योंकि मेरा अनुभव कहता है कि सभी महान कप्तानों ने अपने करियर के अंत तक शानदार प्रदर्शन किया है."

इमेज स्रोत, AFP

कर्स्टन ने कहा कि अगर कोई धोनी को जाने देना चाहता है, तो ये आपका जोखिम है, उनमें (धोनी) में संभवत 2019 में विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करने का जज़्बा बचा हुआ है.

महेंद्र सिंह धोनी को 'महान खिलाड़ी' क़रार देते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ गैरी कर्स्टन ने उनके आलोचकों को लताड़ लगाई.

धोनी के भविष्य को लेकर जारी बहस के बारे में पूछने पर कर्स्टन ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं जब भी भारत आता हूँ तो यह सवाल मुझसे पूछा जाता है. तीन साल में मेरा जवाब नहीं बदला है. वह (धोनी) निश्चित तौर पर सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं, जिनके साथ मैंने काम किया और भारतीय क्रिकेट के साथ पिछले नौ से 10 साल में उनका रिकॉर्ड सबकुछ बोलता है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)