राजकोट में जीत भारत के लिए दूर की कौड़ी

विराट कोहली

इमेज स्रोत, AFP

राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने मज़बूत पकड़ बना ली है.

शुक्रवार को चार विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाने वाली टीम इंडिया खेल के चौथे दिन इंग्लैंड की सधी गेंदबाज़ी के सामने जूझती नज़र आई.

अजिंक्ये रहाणे और विराट कोहली के विकेट सस्ते में खोने के बाद रविचंद्रन अश्विन (70) और ऋद्धिमान साहा (35) ने टीम को संभाला, लेकिन उन दोनों की विदाई के बाद इंग्लैंड ने टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाज़ों को ज़्यादा देर टिकने नहीं दिया.

कोहली राशिद की गेंद पर हिट-विकेट आउट हुए.

इमेज स्रोत, AP

इंग्लैंड की तरफ़ से आदिल राशिद ने 4 विकेट झटके. मोइन अली और ज़फ़र अंसारी ने 2-2 विकेट चटकाए. भारतीय टीम 488 रनों पर सिमट गई और अंग्रेज़ टीम को 49 रनों की बढ़त मिली.

इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने संभलकर बल्लेबाज़ी की. एलिस्टर कुक (46) और हसीब हमीद (62) की सलामी जोड़ी ने बिना किसी नुक़सान के टीम का स्कोर 114 रन पहुंचाया और बढ़त 163 रनों पर.

इस मैच में इंग्लैंड ने ख़ुद को सुरक्षित स्थिति में पहुंचा दिया है. खेल के पांचवें दिन वो भारतीय टीम को लक्ष्य देकर मैच जीतने की कोशिश कर सकती है.

अगर ऐसा नहीं होता, तो पहला टेस्ट ड्रॉ की ओर चला जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)