राजकोट टेस्ट का स्कोरकार्ड

इंग्लैंड क्रिकेट

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हसीब हमीद ने संभलकर बल्लेबाज़ी की.

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सिरीज़ के पहले ही मैच में इंग्लैंड को हराकर टेस्ट क्रिकेट में विश्व नंबर वन बनने का भारत का सपना फिलहाल पूरा होता नहीं दिख रहा है.

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट मैदान में पहले टेस्ट मैच के पांचवे दिन का खेल जारी है. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को दूसरी पारी में बेहतरीन ओपनिंग देते हुए मैच पर मज़बूत पकड़ बना रखी है.

पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने काफ़ी सधी हुई गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. टीम ने शुरुआत से ही ख़ुद को सुरक्षित स्थिति में बनाये रखा है.

खेल के पांचवें दिन वो भारतीय टीम को बड़ा लक्ष्य देकर मैच जीतने की कोशिश कर सकती है. हालांकि यह मैच फिलहाल ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)