अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे सस्ते में निपटे कंगारू

इमेज स्रोत, Alamy
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की गेंदों का उत्तर देने में फेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम होबार्ट में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में हार गई है.
इस जीत के साथ तीन मैचों की सिरीज़ साउथ अफ्रीका ने अपने नाम कर ली है. साउथ अफ्रीका की तरफ से काइल एबॉट ने दो पारियों में कुल 9 विकेट झटके. रबाडा भी दोनों पारियों में पांच विकेट झटकने में कामयाब रहे.
इमेज स्रोत, Reuters
वहीं अफ्रीकी बल्लेबाज डि कॉक ने सबसे ज्यादा 104 रन बनाए. जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मैच में 80 रनों और एक पारी से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है.
इमेज स्रोत, AFP
कहा जा रहा है कि घरेलू मैदान में ये ऑस्ट्रेलियाई टीम की बड़ी हारों में से एक है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए अफ्रीकी गेंदबाजों ने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को महज़ 85 रनों में पवेलियन वापसी करवाई. ऑस्ट्रेलिया के स्कोर का पीछा करते हुए अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 326 रन बनाए.
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 161 रन पर ऑल आउट हो गई. काइल एबॉट को मैन ऑफ द मैच चुना गया है जिन्होंने दोनों पारी में कुल नौ विकेट लिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)