भारत 455 रन पर ऑल आउट

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Reuters

विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी 455 रन पर ख़त्म हो गई है.

मैच के दूसरे दिन भारत ने चार विकेट पर 317 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और लंच के बाद 455 रन पर टीम आउट हो गई.

कप्तान विराट कोहली ने शानदार 167 रन, पुजारा ने 119 और आर अश्विन ने अर्धशतक जमाया.

ये विराट कोहली का 50वां टेस्ट है. ये उनका 14वां टेस्ट शतक था. चेतेश्वर पुजारा का ये 10वां टेस्ट शतक था.

इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और मोइन अली ने तीन-तीन विकेट लिए.

सिरीज़ का पहला टेस्ट राजकोट में खेला गया था जो ड्रॉ रहा था.