इंग्लैंड को 405 रन का लक्ष्य, शतक से चूके विराट

इमेज स्रोत, Reuters
विशाखापट्टनम टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम की दूसरी पारी 204 रन पर सिमट गई और इंग्लैंड को जीत के लिए 405 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला है.
दूसरी पारी में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की. आदिल रशीद और स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार-चार विकेट झटके.
पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरी पारी में भी बढ़िया खेले और 80 रन बनाए.
जब लग रहा था कि वो अपने 15वें टेस्ट शतक तक आसानी से पहुंच जाएंगे, तभी राशिद की गेंद को ड्राइव करने के चक्कर में वो स्लिप में कैच दे बैठे.
स्लिप में बेन स्टोक्स ने उनका लाजवाब कैच लपका. कोहली के अलावा टीम का दूसरा कोई बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल सका.
दूसरी पारी में अजिंक्ये रहाणे ने 26, रवींद्र जडेजा ने 14 और जयंत यादव ने 27 रन बनाए.
यादव ने मोहम्मद शमी के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए बेशक़ीमती 42 रन बटोरे और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया.
पांच टेस्ट की सिरीज़ का पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया था.