जोकोविच को हरा कर शीर्ष पर मरे मज़बूत

एंडी मरे

इमेज स्रोत, Getty Images

ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे ने एटीपी वर्ल्ड टूर का फाइनल जीत कर टेनिस की नंबर एक रैंकिंग पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है.

लंदन में हुए फाइनल मुक़ाबले में एंडी मरे ने नोवाक जोकोविच को हाराया.

इसी महीने की शुरूआत में जोकोविच को हराकर ही उन्होंने पहली बार नंबर एक की रैंकिंग हासिल की थी.

इस रैंकिंग को बनाए रखने के लिए उनका इस मुक़ाबले में जीतना जरूरी थी.

इमेज स्रोत, Getty Images

अब वो इस साल के आखिर तक नंबर वन पर काबिज रह सकते हैं.

मैच के बाद मरे ने कहा कि उन्होंने कभी भी दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी बनने के बारे में नहीं सोचा था. ये लम्हा उनके लिए "बेहद ख़ास" है.

फाइनल में मरे ने जोकोविच को 6-3, 6-4 से हराया.

एंडी मरे और जोकोविच के बीच हुए पिछले 34 मैचों में 10 बार मरे को जीत मिली है.

ये एंडी मरे की लगातार 24वीं जीत थी जो उनके करियर में अब तक का सर्वश्रेष्ठ है.

मरे की जीत के साथ ही चार साल से इस टूर्नामेंट में चला आ रहा जोकोविच का दबदबा खत्म हो गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)