सिंधु सेमीफाइनल में, साइना हारकर बाहर

साइना नेहवाल

इमेज स्रोत, Alamy

इमेज कैप्शन,

साइना नेहवाल

पिछले दिनो चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में हारने वाली भारत की साइना नेहवाल हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी हारकर बाहर हो गई है.

इस टूर्नामेंट में पांचवीं वरीयता के साथ खेल रही साइना नेहवाल ग़ैर वरीयता हासिल हांगकांग की चेयुंग नगान यी से 21-8, 18-21,21-19 से हार गईं.

साइना ने चेयुंग के ख़िलाफ एक घंटे 11 मिनट तक संघर्ष किया.

लेकिन पिछले दिनों चाइना ओपन जीतने वाली भारत की पीवी सिंधु का विजय अभियान जारी है.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन,

पीवी सिंधू

उन्होंने क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर की शियाओई यू लियांग को 21-17, 21-23, 21-18 से हराया.

सिंधु को जीत के लिए एक घंटा 19 मिनट तक पसीना बहाना पडा.

पुरूष एकल वर्ग में भारत के समीर वर्मा भी सेमीफाइनल में पहुंच गए है. उन्होंने मलेशिया के चोंग वेई फेंग को 21-17, 23-21 से हराया.

लेकिन भारत के ही अजय जयराम हांगकांग के लोंग एंगस से 21-15, 21-14 से हारकर बाहर हो गए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)