हांगकांग ओपन के फ़ाइनल में हारीं पीवी सिंधु

इमेज स्रोत, AFP
भारत की पीवी सिंधु हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फ़ाइनल में हार गई हैं.
हालांकि सिंधू ने अपने प्रतिद्वंदी को कड़ा मुकाबला दिया लेकिन जीत नहीं पाईं.
उन्हें ताइवान की ताइ ज़ू यिंग ने 21-15, 21-17 से हराया.
सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने चेयुंग नगान यी को 21-14, 21-16 को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी.
भारत की साइना नेहवाल क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबला ही हार गई थीं.
सिंधु ने हाल ही में चाइना ओपन जीतकर इतिहास रचा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)