मोहाली टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर, अश्विन का अर्धशतक

इमेज स्रोत, Reuters
मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने बेहतरीन गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग की बदौलत मैच में ज़ोरदार वापसी की.
टेस्ट मैच दिलचस्प मोड़ पर है और तीसरे दिन का खेल तय करेगा कि मैच किसकी झोली में जाएगा.
283 रनों पर सिमटने के बाद इंग्लैंड ने भारत के 271 रनों पर 6 खिलाड़ियों को पवेलियन लौटा दिया है, जिनमें विराट कोहली शामिल हैं.
फिलहाल पारी रविचंद्रन अश्विन (57) और रवींद्र जडेजा (31) संभाले हुए हैं.
दिन का खेल शुरू हुआ तो शुरुआती चार ओवर में इंग्लैंड की पारी सिमट गई.
148 रनों पर दो विकेट के नुकसान के साथ भारत मज़बूत स्थिति में दिख रहा था, जब अगले आठ रनों पर उसने तीन विकेट गंवा दिए.
पुजारा (51 रन), रहाणे (शून्य) और करुण नायर (चार पर रन आउट) पेविलियन लौट गए.
इसके बाद बेन स्टोक्स की गेंद पर कोहली (62) पीछे कैच दे बैठे.
जब टीम 204 रनों पर छह विकेट गंवाकर जूझ रही थी, अश्विन और जडेजा ने टीम को संभाला और इंग्लैंड को बड़ी बढ़त लेने से रोका. दोनों अब तक 62 रन जोड़ चुके हैं.
इमेज स्रोत, Reuters
मैच के तीसरे दिन भारत इस जोड़ी और दूसरे बल्लेबाज़ों की बदौलत रन बनाकर इंग्लैंड पर बढ़त बनाने की उम्मीद करेगा.
दूसरी ओर इंग्लैंड भारतीय टीम को जल्द से जल्द आउट कर दूसरी पारी में अच्छा स्कोर खड़ा करने की कोशिश में रहेगा और चौथी पारी में उस पर दबाव बनाना चाहेगा.
पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ़ से आदिल रशीद ने तीन और स्टोक्स ने दो विकेट लिए. अपना पहला टेस्ट खेल रहे करुण नायर बदक़िस्मत रहे.
कोहली की कॉल पर वो रन लेने दौड़े, जिन्होंने बाद में उन्हें लौटा दिया. लेकिन जोस बटलर के लिए इतना वक़्त काफ़ी था. उन्होंने शानदार फ़ील्डिंग करते हुए डायरेक्ट हिट से नायर की पारी का अंत कर दिया.
पांच मैचों की सिरीज़ में भारत 1-0 से आगे है.