मोहाली टेस्ट में जडेजा बल्ले से, रवि गेंद से चमके

इमेज स्रोत, AP
भारत ने मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने के वक़्त इंग्लैंड टीम ने दूसरी पारी में 78 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए हैं.
इंग्लैंड की टीम भारत की पहली पारी के स्कोर से 56 रन पीछे है.
सोमवार को मोहाली में वो हुआ जो भारत के टेस्ट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. सातवें, आठवें और नौवें नंबर के बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक जड़े.
भारत के लिए पहली पारी में अश्विन ने 72, कप्तान विराट कोहली ने 62, जयंत यादव ने 55 और चेतेश्वर पुजारा ने 51 रन बनाए.
ये पहला मौका है जब टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में भारत के सातवें, आठवें और नवें नंबर के बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक बनाया है. अश्विन, जडेजा और जयंत यादव ने मिलकर 217 रन बनाए.
तीसरे दिन रविंद्र जडेजा ने बल्ले और रविचंद्रन अश्विन ने गेंद से चमक दिखाई.
इमेज स्रोत, Reuters
भारत ने पहली पारी में 417 रन बनाए थे. पहली पारी में भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 90 रन बनाए. ये टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया.
भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 134 रन की बढ़त हासिल की.
इमेज स्रोत, Reuters
दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान एलेस्टर कुक 12 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हो गए. मोइन अली सिर्फ पांच रन बना सके. बैरेस्टो 15 और स्टोक्स पांच रन बनाकर आउट हुए. जे रूट 36 रन बनाकर नाबाद हैं.
दूसरी पारी में भारत के लिए आर अश्विन ने तीन और जयंत यादव ने एक विकेट लिया है.
इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 283 रन पर आउट हो गई थी. पांच मैचों की टेस्ट सिरीज़ में भारतीय टीम 1-0 से आगे है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)