महिला क्रिकेट: पाकिस्तान को हराकर भारत बना एशिया कप चैंपियन

इमेज स्रोत, Mithali Raj FB Page
महिला एशिया कप टी-20 के फ़ाइनल में पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम चैंपियन बन गई है.
बैंकॉक में खेले गए फ़ाइनल मैच में भारत ने 17 रनों से जीत हासिल की.
पहले बैटिंग करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 121 रन बनाए.
जवाब में पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 104 रन ही बना पाई.
इमेज स्रोत, Mithali Raj FB Page
भारत की सलामी बल्लेबाज़ मिताली राज ने 65 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से शानदार 73 रन बनाए.
पाकिस्तान की ओर से बिस्माह मारूफ़ ने सबसे ज़्यादा 25 रन बनाए.
मिताली राज को मैच और टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)