शरद पवार का एमसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा

इमेज स्रोत, Getty Images
शरद पवार (फाइल फोटो)
भारतीय क्रिकेट में सुधार के लिए बनी लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के दबाव के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पवार ने शनिवार को इस्तीफ़ा दिया.
लोढ़ा समिति की एक अहम सिफारिश के अनुसार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद को संभालने वाला व्यक्ति 70 साल से अधिक उम्र का नहीं होना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को अपनी मंजूरी दे दी है. शरद पवार इस वक्त 76 साल के हैं. माना जा रहा है कि सिफारिशें लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के दबाव को देखते हुए ही पवार ने इस्तीफ़ा दिया है.
इमेज स्रोत, Getty Images
जून 2015 में शरद पवार तीसरी बार मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चुने गए थे.
इससे पहले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार साल 2005 से 2008 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष भी थे. पवार 2010-2012 तक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के प्रेसिडेंट रहे थे.
लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लेकर शरद पवार ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा था, ''मैं क्रिकेट से बेहद करीब से जुड़ा रहा हूं. मामला कोर्ट में हैं. क्रिकेट का आयोजन कैसे हो, अब ये कोर्ट तय करेगा.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)