चीका को नॉक आउट कर विजेंदर ने बचाए रखा खिताब

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने शनिवार को दिल्ली में हुए मुक़ाबले में तंजानिया के फ्रांसिस चीका को तीसरे दौर में नॉकआउट कर दिया.
इस जीत के साथ विजेंदर सिंह ने एशिया पेसेफिक सुपर मिडिलवेट ख़िताब बचाए रखा है.
चीका को विजेंदर के लिए बड़ी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा था. वो सुपर मिडिलवेट वर्ग वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं.
लेकिन विजेंदर सिंह के सामने चीका पूरी तरह फीके नज़र आए.
इमेज स्रोत, AFP
पहले दौर में चीका हवाई पंच जड़ते रहे और विजेंदर उन्हें छकाते रहे.
दूसरे दौर में विजेंदर ने चीका पर दो साइड पंच जमाए जिसके बाद चीका का हौसला पस्त होने लगा.
तीसरे दौर में विजेंदर पूरी तरह हावी हो गए. उन्होंने एक के बाद एक राइट और लेफ्ट पंच जमाकर चीका को नॉकआउट कर दिया.
ये प्रोफेशनल बॉक्सिंग में विजेंदर सिंह की लगातार आठवीं जीत है.
विजेंदर ने साल 2008 में भारत के लिए बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)