दोहरे शतक से सिर्फ़ एक रन से चूके राहुल

इमेज स्रोत, Reuters
चेन्नई के चेपक मैदान पर सभी दर्शक इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे ओपनर केएल राहुल के दोहरे शतक का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे कि आदिल राशिद की गेंद को पढ़ने में ग़लती कर गए और विकेट के पीछे कैच पकड़ा बैठे.
राहुल अपने पहले दोहरे शतक से सिर्फ़ एक रन से चूक गए.
उन्होंने 311 गेंदों पर 16 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 199 रन बनाए.
ये राहुल के करियर का चौथा शतक था.
न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के दौरान राहुल को घुटने में चोट लगी थी. इसी चोट के कारण वह कुछ मैच नहीं खेल पाए थे.
तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने पर भारत ने पहली पारी में चार विकेट पर 391 रन बना लिए हैं.
करुण नायर 71 और मुरली विजय 17 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं.
इमेज स्रोत, Reuters
राहुल ने पार्थिव पटेल के साथ पहले विकेट के लिए 152 रन और करुण नायर के साथ चौथे विकेट के लिए 161 रन जोड़े.
पार्थिव पटेल ने भी 112 गेंद पर 71 रन की बढ़िया पारी खेली.
चेतेश्वर पुजारा 16 और कप्तान विराट कोहली 15 रन बनाकर ही आउट हो गए.
इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 रन बनाए थे.
इंग्लैंड की ओर से मोइन अली ने 146 और जो रूट ने 88 रन बनाए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)