ब्रिटेन के एंडी मरे बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ द ईयर

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे को रिकॉर्ड तीसरी बार बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ द ईयर चुना गया है.
एंडी मरे के लिए उनके करियर का सबसे सफलता भरा साल रहा है. इस साल उन्होंने रियो में ओलंपिक स्वर्ण पदक हासिल किया.
दूसरी बार विंबलडन ख़िताब अपने नाम करने के अलावा वो टेनिस के नंबर एक खिलाड़ी भी बन गए.
वहीं लेसेस्टर सिटी फ़ुटबॉल क्लब के मैनेजर, क्लौडिया रेनिरी को कोच ऑफ़ द ईयर चुना गया.
इटली के क्लौडियो रेनिरी ने इंग्लिश क्लब लेसेस्टर सिटी फ़ुटबॉल क्लब को प्रीमियर लीग ख़िताब दिलाया है.