लाइव स्कोरकार्ड: पांचवां भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच

एलेस्टर कुक, विराट कोहली

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

एलेस्टर कुक और विराट कोहली

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें और आख़िरी टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है.

सोमवार सुबह चौथे दिन के खेल की शुरुआत भारतीय बल्लेबाजी से हुई है. तीसरे दिन की समाप्ती तक भारत ने चार विकेट गंवाकर 391 रन बना लिए थे.

इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था.

इस टेस्ट सिरीज़ का पहला मैच ड्रॉ हुआ था, जबकि बाकी के तीनों मैच जीतकर भारतीय टीम ने सिरीज़ में 3-0 की बढ़त हासिल कर रखी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)