धोनी- एक सफर तस्वीरों में
भारत के सफल कप्तानों में गिने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट के बाद अब टी-20 और वनडे की कप्तानी भी छोड़ दी है.
वो खिलाड़ी के तौर पर चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
आइए देखते हैं उनका सफर तस्वीरों में
इमेज स्रोत, Getty Images
धोनी मैदान से बाहर भी अपने स्टाइल के लिए मशहूर थे.
इमेज स्रोत, Getty Images
धोनी को उनकी क्रिकेट की बेहतरीन समझ के लिए भी जाना जाता है.
इमेज स्रोत, Getty Images
अपने साथी खिलाड़ियों के लिए समर्थन जुटाना और उनमें भरोसा करना धोनी की खूबियों में से एक था.
इमेज स्रोत, Getty Images
मैदान से बाहर क्रिकेट के अधिकारियों से भी उनके अच्छे संबंध रहे.
इमेज स्रोत, Getty Images
क्रिकेट की दुनिया में आने से पहले धोनी को फुटबॉल का शौक था और वो अच्छी गोलकीपिंग भी करते थे.
इमेज स्रोत, Getty Images
धोनी के बारे में कहा जाता है कि वो क्रिकेट में जो फैसले करते थे उन्हें बाहरी लोग कम ही समझ पाते थे लेकिन टीम को उन पर बहुत भरोसा रहता था.
इमेज स्रोत, Getty Images
धोनी संभवत पहले क्रिकेटर हैं जिनके संन्यास लेने से पहले ही उन पर बायोपिक बन चुकी है.
इमेज स्रोत, Getty Images
और ये रहा धोनी का प्रसिद्ध हेलीकॉप्टर शॉट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)