कोहली की कप्तानी में किस नंबर पर धोनी?

  • दिनेश उप्रेती
  • बीबीसी संवाददाता
धोनी और कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टी-20 और एकदिवसीय मैचों की कप्तानी छोड़ दी है.

छह जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली एकदिवसीय और टी-20 सीरीज के लिए नए कप्तान का एलान होना है और विराट कोहली को ये भूमिका दिया जाना तय माना जा रहा है.

नागपुर में धोनी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और चयनकर्ताओं को अपने इस फ़ैसले की जानकारी दी और ये साफ़ किया कि वो कप्तानी छोड़ रहे हैं और वनडे और टी-20 में बतौर टीम सदस्य अपनी पारी जारी रखेंगे.

धोनी की फ़िटनेस को लेकर कोई सवाल नहीं हैं और मैदान के बीच 22 गज के टुकड़े पर वो किसी भी युवा खिलाड़ी को दौड़ में हराने का माद्दा रखते हैं. यही नहीं टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा हों या फिर पार्थिव पटेल, ये दोनों खिलाड़ी भी धोनी को टक्कर देने की स्थिति में नहीं हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images

283 वनडे मैच खेल चुके धोनी का रिकॉर्ड बेहतरीन है और उनका औसत 51 के करीब है और उनके नाम दर्ज हैं 9110 रन. जिसमें 9 शतक और 61 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 183 रन नॉट आउट है.

ख़ास बात ये है कि 50 ओवरों के फॉर्मेट वाले इस गेम में धोनी ने अधिकतर मैचों में छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी की है. ये वो जगह है जब बल्लेबाज़ के पास जमने का अधिक मौक़ा नहीं होता.

धोनी ने 112 मैचों में छठे नंबर पर उतरे हैं और 45.16 की औसत से 3613 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं.

इसके बाद उन्होंने सबसे अधिक पाँचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी की है. इस क्रम पर 59 मैचों में उतरते हुए धोनी ने 52.72 की औसत से 2320 रन बनाए हैं. पाँचवें नंबर पर खेलते हुए धोनी ने तीन शतक और 12 अर्धशतक बनाए हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
पॉडकास्ट
छोटी उम्र बड़ी ज़िंदगी

उन चमकते सितारों की कहानी जिन्हें दुनिया अभी और देखना और सुनना चाहती थी.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

धोनी ने चौथे नंबर पर 26 वनडे मैचों में बल्लेबाज़ी की है और यहाँ उनका औसत रहा है 58.23 का. धोनी ने इस क्रम पर खेलते हुए एक शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 1290 रन बनाए हैं.

तीसरे नंबर पर तो धोनी का रिकॉर्ड उन्हें दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में शुमार करता है. धोनी ने इस क्रम में उतरते हुए 16 मैचों में 996 रन बनाए हैं और उनका औसत रहा है 82.75 का. इसमें दो शतक और छह अर्धशतक भी शामिल हैं.

धोनी ने अपने करियर की सर्वोच्च पारी भी इसी नंबर पर उतरते हुए खेली थी. उन्होंने 31 अक्टूबर 2005 को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीसरे नंबर पर उतरते हुए 145 गेंदों पर 183 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.

धोनी ने इस पारी में 10 छक्के और 15 चौके लगाए थे.

आंकड़े तो साबित करते हैं कि धोनी का बल्लेबाज़ी क्रम जैसे-जैसे ऊपर जाता है उनके बल्ले से वैसे-वैसे अधिक रन बरसते हैं. ऐसे में क्या नए कप्तान कोहली उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतारते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)